MP में 15 सीटों पर हार का आंकड़ा 3 लाख के पार, दिग्गज भी नहीं बचा पाए लाज

congress-leaders-not-understand-big-defeat-in-madhya-pradesh-lok-sabha-election

भोपाल। 2014  की तुलना में इस बार कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में करारी हार मिली है। पिछले चुनाव में एमपी में 3 सीटे हासिल कर हाल ही में हुए विधानसभा में सत्ता हासिल करने वाली कांग्रेस इस बार एक सीट पर सिमट कर रह गई। मोदी की लहर में सारे के सारे दिग्गज नेता हार गए यहां तक की राजा-महाराजाओं के किले भी ढह गए| सालों से कांग्रेस का गढ रही गुना-शिवपुरी सीट सिंधिया भी नही बचा पाए और हार गए। हैरानी की बात तो ये है कि अधिकतर सीटों पर कांग्रेस को लाखों वोटों से हार मिली है, जबकी हाल ही में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन कर 114 सीटों पर कब्जा जमाया था| पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल रही थी, वक्त है बदलाव की बात कही जा रही , ऐसे में आखिरी मौके पर क्या हुआ जो नेताओं को ऐसा करारी हार का सामना करना पड़ा, ये बात पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं को रास नही आ रही है।

दरअसल, लोकसभा चुनाव में एमपी के जो नतीजे आए है, बीजेपी 28 तो कांग्रेस केवल एक सीट छिंदवाड़ा पर जीत हासिल कर पाई है। हैरानी की बात तो ये है कि  प्रदेश की 29 में से 15 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की हार का आंकड़ा तीन लाख से ज्यादा रहा। पांच लाख से ज्यादा हारने वालों की संख्या तीन है, जबकि एक लाख से अंदर हारने वाले महज दो ही उम्मीदवार निकले। इसके विपरीत लाज बचाने के लिए कांग्रेस जिस एक सीट पर जीत पायी वहां आंकड़ा 37 हजार से थोड़ा ही ज्यादा था।  इस बार भाजपा को कांग्रेस के मुकाबले 87 लाख मत ज्यादा मत मिले। ऐसे में मोदी लहर का असर पता लगाना कोई मुश्किल काम नही।


About Author
Avatar

Mp Breaking News