ताकि गरीबों को आसान हो अपने आयोजन करना….!

भोपाल। आम इंसान की जिंदगी में भी वे सभी छोटे-बड़े खुशी और गम के मौके आते हैं, जिनके लिए उसे किसी कम्युनिटी हॉल, मैरिज गार्डन या शादी हॉल की जरूरत पड़ती है। लेकिन महंगे होते यह स्थान गरीबों की पहुंच से बाहर हैं, ऐसे में इन लोगों को आसान सहूलियत देने के लिहाज से कम्युनिटी हॉल और सस्ते हॉल का निर्माण किया जाना जरूरी है।

पार्षद रईसा मलिक ने अपने वार्ड के बाशिंदों को राहत पहुंचाने के मकसद से इस तरह के कम्युनिटिी हॉल निर्माण की आधारशिला रखी है। गुरूवार को किए गए निर्माण कार्य के शुभारंभ मौके पर पहुंचे विधायक आरिफ मसूद ने इस निर्माण की शुरूआत पहली गिट्टी रखकर की। इस मौके पर रईसा मलिक ने बताया कि क्षेत्र में कम्प्युनिटी हॉल की कमी होने से लोगों को परेशानियां होती थीं, जिसके समाधान के लिए इस निर्माण की नींव रखी गई है। उन्होंने बताया कि इसके लिए पार्षद निधि के अलावा मुख्यालय से मिली राशि का उपयोग भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कम्युनिटी हॉल निर्माण के लिए कई तरह की परेशानियां भी उन्हें उठाना पड़ीं, कारण यह है कि इस स्थान पर मौजूद दुकानदारों को हटाना बहुत मुश्किलभरा काम था। लेकिन सभी दुकानदारों को समझाईश देकर और उन्हेंं दोबारा उनके पुराने स्थानों पर दुकानें आवंटित कर इस काम को आसान बनाने की कोशिश की गई है। पार्षद मलिक ने कहा कि इस नई सुविधा से क्षेत्र और आसपास के लोगों को आसानी से अपने आयोजन करने की सहूलियत मिल जाएगी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News