भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर शराब को लेकर नौटंकी करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि चौहान इसको लेकर राजनीति करके जनता को भ्रमित और गुमराह कर असत्य परोस रहें हैं।
सलूजा ने यहां जारी बयान में कहा कि उप दुकान खोलने का निर्णय अवैध शराब की बिक्री रोकने, उससे होने वाली जनहानि को रोकने तथा इसके कारण होने वाले विवाद को रोकने के लिये लिया गया है। उन्होंने कहा कि अधिसूचना में स्पष्ट है कि जहां अवैध शराब की तस्करी की रिपोर्ट है, वही उप दुकान को मंज़ूरी मिलेगी। यह निर्णय एक अच्छे उद्देश्य के साथ लिया गया है, लेकिन श्री चौहान इसको लेकर राजनीति कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि चौहान और भाजपा सत्ता में नहीं है, विपक्ष में हैं, तो शराब के विरोधी बनकर जनता को भ्रमित और गुमराह कर रहे हैं, जबकि अपनी सरकार में वे शराब के सबसे बड़े हिमायती थे। उन्होंने कहा कि चौहान आज कह रहे हैं कि उनकी सरकार में शराब के उत्पादन में कमी की गई, एक भी शराब की दुकान को बढ़ाया नहीं गया और वह धीरे-धीरे शराब बंदी के पक्ष में थे।