सरकार पर कांग्रेस ने साधा निशाना, की अपील-अब तो बंद कीजिए झूठ परोसना

KK Mishra

BHOPAL-MP CONGRESS NEWS- कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला है, मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया अध्यक्ष के.के. मिश्रा ने शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपील की है, उन्होंने कहा कि-खरीदी हुई सरकार, खरीदे हुए सर्वे, फर्जी आंकड़ों वाले विज्ञापन, लगातार झूठ पर झूठ बोलने वाला मुंह, अब तो बंद कर दीजिए, कांग्रेस ने कहा कि अलीराजपुर में आदिवासी भाइयों – बहनों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिर झूठ परोसा है, कहा-पति के नाम का गैस कनेक्शन लाडली बहनों के नाम ट्रांसफर हो सकेगा, जबकि फूड कंट्रोल अधिनियम-2000 के अनुसार किसी भी उपभोक्ता का कनेक्शन उसके जीवन काल में उसकी मृत्यु के बाद पुराने डिपॉजिट पर सिर्फ उसकी पति, पत्नी अविवाहित पुत्र-पुत्रियों को ही हो सकता है। ऐसा नहीं होने पर नया कनेक्शन नए डिपॉजिट यानी ₹ 2450 जमा कराने पर ही हो सकेगा। वैसे भी आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा-3 के अंतर्गत जारी LPG कंट्रोल आर्डर राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता ही नहीं है।

 

किया यह ट्वीट 


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News