कांग्रेस का आरोप- सरकार आपदा में भी सुर्खियां बटोरने का काम कर रही

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| कोरोना (Corona) महामारी के बीच शिवराज सरकार (Shivraj Government) द्वारा की जा रही घोषणाओं को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) ने बड़ा हमला बोला है। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) को आड़े हाथों लिया है और आरोप लगाया है कि, बीजेपी (BJP) कोरोना जैसी महामारी के बीच सुर्खियां बटोरने में लगी हुई है, इस आपदा को अवसर बना रही है। देश में जीडीपी नकारात्मक हो रही है, उससे राष्ट्र के प्रति बीजेपी की प्रतिबद्धता समझ आ रही है।

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा में कहा गया था कि, अप्रैल महीने में प्रधानमंत्री अन्न योजना शुरू की जाएगी, जिसके तहत गरीबों को गेहूं और चना देने की बात कही गई थी, लेकिन अप्रैल माह में पूरे भारत के करीब 31 करोड़ से ज्यादा लोग अनाज से वंचित रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि, पूरे देश में मध्य प्रदेश ऐसा राज्य है, जहां सबसे कम लोगों को अनाज वितरित किया गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News