Bhoapl News : राजधानी भोपाल में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां एयरपोर्ट रोड पर कंटेनर पलट गया। हालांकि, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है।
स्टेट हेंगर रोड पर हुआ हादसा
दरअसल, मामला गांधीनगर थाना अंतर्गत स्टेट हेंगर रोड का है। जब टर्निंग लेते समय ट्रक खड़ा हो रहा था, तभी उसके ऊपर रखा कंटेनर रोड पर पलट गया। इस दौरान चालक को नुकसान नहीं हुआ है और वह पूरी तरह से सुरक्षित है। वहीं, पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है।
रवि कुमार, भोपाल