भाजपा प्रदेश कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक, BJP जुटी 2023 चुनाव की रणनीति बनाने में

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित मुरलीधर राव, कैलाश विजयवर्गीय, वीडी शर्मा और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पहुंचे, पिछले कुछ दिनों से भाजपा प्रदेश मुख्यालय में चल रही बैठकों में सोमवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों के भाजपा कोर ग्रुप्स को बुलाया गया था, जिले के मुख्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व के साथ जिलों के राजनीतिक हालातों पर मंथन किया गया, मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की जीत को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों ने मैदानी तैयारिया शुरू कर दी है, माना जा रहा है कि बीजेपी की लगातार चल रही बैठकों में वर्ष 2023 विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की जा रही है। वही बैठक के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा-कि पीएम मोदी के आठ साल पूरे होने पर 30 मई से 15 जून भाजपा विशेष अभियान चलाएगी। मंत्रियों से लेकर बड़े पदाधिकारी जिलों में केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर  जनता के बीच जायेगे।

यह भी पढ़ें…भोपाल-बिजली विभाग के DGM पर रेप का मामला दर्ज

 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur