मप्र में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, 1100 के पार पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

भोपाल| मध्य प्रदेश (MADHYA PRADESH) में कोरोना (COVID-19) का विकराल रूप देखने को मिल रहा है| इंदौर, भोपाल समेत कई जिलों में पॉजिटिव मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई है| अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों को आंकड़ा 1,100 के ऊपर पहुंच चुका है। गुरुवार सुबह दिल्ली से आई रिपोर्ट में इंदौर में 110 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं| इंदौर में मरीजों की संख्या 696 पहुंच गई है।

इससे पहले बुधवार को मध्यप्रदेश में 289 मामले सामने आए। एक दिन में अभी तक संक्रमितों का ये सबसे बड़ा आकंड़ा है। अकेले इंदौर में 219 मामले सामने आए हैं। जबकि पांच लोगों की राज्य में मौत हुई है| मध्यप्रदेश देश का पांचवा राज्य बन गया है जहां संक्रमित मरीजों की संख्या 1 हजार के पार हो गई है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News