कोरोना ने बच्चों के मिड डे मील पर लगाई नज़र, अब बंटेगा राशन

भोपालकोरोना वायरस ने देश प्रदेश और पूरी दुनिया की व्यवस्था हिलाकर रख दी है। इस अनदेखे अनजाने वायरस के कारण जीवन का सारा सुव्यवस्थित ढांचा बदल गया है। दुनिया घरों में सिमट गई है और दफ्तर वर्क फ्रॉम होम हो गए हैं। वहीं अब मध्यप्रदेश में बच्चों को स्कूलों मे मिलने वाला मिड डे मील भी इसके दायरे में आ गया है।

सरकार ने निर्णय लिया है कि जब तक कोरोना वायरस का खतरा टल नहीं जाता, बच्चों को स्कूलों में पका हुआ मिड डे मील नहीं दिया जाएगा। उसके स्थान पर बच्चों को अनाज दिया जाएगा जिसे उनके घर पर पकाया जा सकता है। फिलहाल बच्चों को मार्च और अप्रैल माह का अनाज दिया जाएगा और ये फैसला अगले आदेश तक जारी रहेगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News