भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) में कोरोना (Corona) का कहर जारी है| पिछले कुछ दिनों की तुलना में अब रोजाना सामने आ रहे आंकड़ों में थोड़ी राहत मिली है, लेकिन मौत का आंकड़ा लगातार खतरे की घंटी बजा रहा है| पिछले 24 घंटे में ही प्रदेश में कोरोना के कारण 36 मरीजों की मौत (Corona death) हो गई| आज 2,019 नए कोरोना संक्रमित (Corona Infected) मरीज मिले हैं|
संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 29504 सैंपल की जांच की गई। जिसमे से 168 सैंपल रिजेक्ट हो गए। वहीं 27485 सैंपल नेगेटिव और 2019 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 32 हजार 107 हो गई।
प्रदेशभर में पिछले 24 घंटे में 2332 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं आज 36 कोरोना मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 2,372 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब तक 1 लाख 9 हजार 611 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं| इंदौर में सर्वाधिक 495 नए केस मिले हैं, वहीं भोपाल में 242 ग्वालियर में 97 और जबलपुर में 172 नए मरीज सामने आये हैं|