कोरोना वॉरियर नर्स की पीड़ा, बताया ‘कैसे हमारे परिवार को खतरे में डाल रही सरकार’

भोपाल| कोरोना संकट (Corona Crisis) के खिलाफ जंग लड़ रहे डॉक्टर (Doctor) और मेडिकल स्टाफ (Medical Staff) की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं| शहर की गांधी मेडिकल कॉलेज (GMC) की एक नर्स ने अपनी पीड़ा जाहिर की है| नर्स का कहना है कि सरकार चाहती है कि मेडिकल स्टाफ अपने घर जाकर जोखिम उठाए, जो कि जारी COVID 19 के संबंध में सरकार द्वारा जारी किए गए नए दिशानिर्देशों के अनुसार है|

नर्स ने कहा केंद्र सरकार ने एक दिशानिर्देश जारी किया है, जिसके अनुसार, ‘जो लोग व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण पहन रहे हैं, वे जोखिम में नहीं हैं और उन्हें क्वारेंटाइन सेंटर में रहने की आवश्यकता नहीं है’।  उन्होंने बताया कि हम कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई में मदद करने के लिए काम कर रहे थे, यह सोचकर कि यह हमारा कर्तव्य है लेकिन बदले में हमें क्या मिल रहा है? हमने कम गुणवत्ता वाले पीपीई या कम मास्क के बारे में शिकायत नहीं की, लेकिन अब सरकार चाहती है कि हम घर जाएं और अपने परिवारों को भी खतरे में डालें|

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News