आयुष महाविद्यालयों में काउंसिलिंग कार्यक्रम, 24 नवंबर को दी जाएगी रिक्त सीटों की जानकारी, फिर जारी होगी मेरिट लिस्ट, 25 से 27 तक कर सकेंगे च्वाइस फिलिंग

Ayush College Counselling MP News

MP News : भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग और राष्ट्रीय हौम्योपैथी आयोग से अनुमति प्राप्त शासकीय स्वशासी और निजी आयुष महाविद्यालयों में एमपी ऑनलाइन के माध्यम से काउंसिलिंग की कार्यवाही की जा रही है। इसके लिये आयुष विभाग ने कार्यक्रम निर्धारित कर लिया है।

च्वाइस फिलिंग 25 से 27 नवंबर तक

काउंसिलिंग की कार्यवाही 16 नवंबर से शुरू हो चुकी है। अब आयुष महाविद्यालयों में रिक्त सीटों की स्थिति की जानकारी 24 नवंबर को ओपन की जाएगी। इसके बाद मेरिट सूची का प्रकाशन और पात्रताधारी अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। काउंसिलिंग कार्यक्रम के अनुसार अभ्यर्थी महाविद्यालयों की प्राथमिकता क्रम का निर्धारण (च्वाइस फिलिंग) 25 से 27 नवंबर तक की जा सकेगी।

मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 28 नवंबर को होगा 

जानकारी के अनुसार महाविद्यालयवार मेरिट सूची प्रकाशन 28 नवंबर को प्रात: 8 बजे होगा। महाविद्यालय में उपस्थिति दर्ज कराने की तिथि 29 नवंबर को प्रात: 9 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक रहेगी। इसके बाद महाविद्यालय में रिपोर्टेड अभ्यर्थियों की मेरिट सूची का प्रकाशन 29 नवंबर को दोपहर 2 बजे किया जाएगा। महाविद्यालय में अस्थाई प्रवेश 29 नवंबर को ही दोपहर 2:30 बजे से शाम 7 बजे तक लिया जा सकेगा।

आयुक्त आयुष कार्यालय में काउंसिलिंग कार्यक्रम के लिये नियम और निर्देश विस्तृत रूप में विभागीय वेबसाइट www.ayush.mp.gov.in और एमपी ऑनलाइन पोर्टल www.ayush.mponline.gov.in पर देखे जा सकते हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News