Prospect legal दिला रही सहारा पीड़ितों को न्याय, FIR हुई दर्ज

Updated on -
sahara

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सहारा पैराबैंकिंग में अपने फंसे पैसों को लेकर निवेशक लगातार परेशान है, भोपाल में भी बड़ी संख्या में निवेशक लगातार पुलिस के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन पुलिस की सुस्ती के बाद उन्होंने प्रोस्पेक्ट लीगल कंपनी का सहारा लिया, इस कंपनी ने पीड़ित सहारा निवेशकों के इस मामलें की याचिका को सीधे कोर्ट में दायर कर दिया और अब कोर्ट के आदेश के बाद सहारा इंडिया के मेनेजर पर मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें…. मंदिर को अतिक्रमण बताते हुए रेलवे ने भगवान भेजा नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि पैसों को लेकर में माननीय न्यायालय में नितेन्द्र सिंह तोमर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी भोपाल के न्यायालय से परिवादी संतोष बाई यादव का परिवाद पेश किया गया जिसमे बताया बताया गया कि आवेदक संतोष बाई यादव ने आवेदक ने सहारा इंडिया की स्पेशल सहारा योजना के अन्तर्गत फिक्स डिपाजीट स्कीम में विभिन्न दिनांको को अलग-अलग राशि जमा की थी। जिनकी परिपक्वता दिनांक निकल चुकी है एवं कुल 42065/-रूपये की राशि आवेदक को प्राप्त होनी है। जब उक्त परिपक्वता राशि की मांग आवेदक ने अभियुक्त क्र0 1 से की तो अभियुक्त क्र0 1 ने यह कहा कि कंपनी बंद हो गई है आप जोनल अधिकारी से बात करे। इसके पश्चात आवेदक ने अभियुक्त क्र0 3 के कार्यालय जाकर परिपक्वता राशि की मांग की तो उसने कहा कि रीजनल अधिकारी से संपर्क करो। इसके पश्चात आवेदक ने अभियुक्त क्र0 2 के कार्यालय जाकर परिपक्वता राशि की मांग की तो उसने आवेदक के साथ अभद्रता की एवं कहा कि वह राशि नहीं देगा एवं उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। अभियुक्तगण द्वारा आवेदक की परिपक्वता राशि अदा न कर उसके साथ धोखाधड़ी की है एवं उसकी राशि को हड़प लिया है। अनावेदक 1- सहारा इंडिया शाखा प्रबंधक कार्यालय क्रमांक 07 अनेकांत नगर डीमार्ड के सामने जहागीराबाद भोपाल ,2- सहारा इंडिया रीजनल मैनेजर पता सहारा इंडिया कुंज जोन-1 एमपी नगर भोपाल, 3-सहारा इंडिया जोनल मैनेजर सहारा इंडिया कुंज जोन-1 एमपी नगर भोपाल के विरूद्ध धारा 406,420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस मामलें में प्रोस्पेक्ट लीगल फॉर्म के कमल शर्मा की अहम भूमिका रही, जिन्होंने पीड़ितों के दर्द को समझा और इस मामलें में पुलिस की लापरवाही के बावजूद इसे कोर्ट में दायर किया। आवेदिका लगातार पुलिस के पास गुहार लगाती रही लेकिन पुलिस ने इस मामलें में उसकी एक न सुनी और उसे थाने से चलता कर दिया, लेकिन अब कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News