मध्‍य प्रदेश में सातों दिन होगा कोविड वैक्सीनेशन, सरकार का लक्ष्य, प्रदेश में शत-प्रतिशत टीकाकरण दिसंबर तक

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना से निपटने प्रदेश की सरकार तो सतर्क है लेकिन क्या आप भी अलर्ट है कोरोना से खुद को बचाने, अगर नही तो हो जाइए, क्योंकि कोरोना ने एक बार फिर पैर पसारना शुरू कर दिया है। हाल ही में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद एक बार फिर सरकार ने लोगो से अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिए लोग वैक्सीन लगवाए, इसी के तहत सरकार ने लक्ष्य तय किया है। प्रदेश के शत-प्रतिशत लक्षित व्यक्तियों को दिसम्बर माह अंत तक कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज लगा दी जाए। इसके लिये रणनीति बनाई गई है। सप्ताह के सातों दिन कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र पर टीकाकरण किया जा रहा है। कोविड टीकाकरण महा-अभियान 10, 17, 24 नवम्बर और 4 दिसम्बर को संचालित किया जायेगा।

दिवाली के मौके पर पूरी दुनिया में छाई भारत की चमक, कोवैक्सिन को मिली WHO की आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी

इसके साथ ही कोरोना वैक्सीन से शेष रहे लोगों और दूसरी डोज से शेष रहे लोगों को चिन्हित कर उन्हें टीकाकरण केन्द्र तक पहुँचाने और उनका टीकाकरण सुनिश्चित कराने के लिये सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन के लिये किये गये नवाचारों को देखते हुए शत-प्रतिशत व्यक्तियों का टीकाकरण करवाने में कारगर नवाचार और रणनीति को अपनाने के लिये भी कहा गया। सरकार की तरफ़ से तैयार की गई रणनीति में अब सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देश दिए गए है की ऐसे लोगों की सूची बनाई जाए जिन्होंने अब तक  जिन्होंने एक भी टीका नहीं लगवाया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur