BHOPAL NEWS- भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने अवैध रूप से आईपीएल क्रिकेट मैचों की सट्टे की आईडी बनाकर सट्टा खिलवाते 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले है, पुलिस ने आरोपियों से 17 मोबाईल, फोन व हिसाब किताब का रजिस्टर जब्त किया है, आरोपियों के मोबाइल से लाखों का हिसाब-किताब मिला है, पुलिस लेन-देन के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
ऐसे पकड़े गए आरोपी
क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना हुई कि डी- 645 न्यू मिनाल अयोध्या नगर में शनिवार को आईपीएल मे होने वाले मैच मुम्बई विरूद्ध लखनऊ पर कुछ लोग आनलाईन सट्टा खेल रहे है। सूचना मिलने के बाद पुलिस स्थान डी- 645 न्यू मिनाल अयोध्या नगर पहुंची। मौके पर पहुँचकर पुलिस ने देखा कि एक मकान के अंदर कुछ लडके मोबाईल पर आईपीएल मैंच मुम्बई व लखनउ के मैच पर आनलाईन सट्टा खिला रहे थे। पुलिस ने रूम का दरवाजा खुलवाया गया और अंदर कुल 9 लडके अपने अपने हाथ मे मोबाईल फोन लिये मिले जिस पर मुम्बई विरूद्ध लखनउ मैच चल रहा था मोबाइल पर ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा आईडी में रूपये पैसे का दाव लगाते दिखे।
सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के
पुलिस ने जब युवकों से पूछताछ की तो आरोपी 1. नवीन राय पिता स्व श्री मदन राय उम्र 24 साल निवासी ग्राम रानीपुर झंडापुरा जिला सांसोर उत्तरप्रदेश, 2. प्रफुल्ल राय पिता राम सुंदर राय उम्र 22 साल निवासी 177/3जे धनियापुरा झांसी उत्तरप्रदेश 3. मयंक कुशवाह पिता हरचरण कुशवाह उम्र 24 साल निवासी 104 धनियापुरा झांसी उत्तरप्रदेश 4. अजय राय पिता लखनलाल राय उम्र 31 साल निवासी बरूआसागर खांदी मोहल्ला झांसी उत्तरप्रदेश, 5. प्रशांत राय पिता श्यामसुंदर राय उम्र 23 साल निवासी लक्ष्मीपुरम कालोनी डडियापुरा झांसी उत्तरप्रदेश 6. सुमित पाखरे पिता मोहनलाल पाखरे उम्र 23 साल निवासी 60 धनियापुरा झांसी उत्तरप्रदेश, 7.राहुल पिता भानू प्रताप उम्र 24 साल निवासी ग्राम रानीपुर झांसी उत्तरप्रदेश, 8. अखिलेश वर्मा पिता स्व धनीराम वर्मा उम्र 24 साल निवासी 668 अन्नाव गेट झांसी उत्तरप्रदेश, 9. प्रदीप राय पिता जुगल किशोर राय उम्र 32 साल निवासी 243/3 नानागढ नगर झांसी उत्तरप्रदेश के रहने वाले निकले।
पुलिस ने पूछताछ में उगलवाया सच
पकड़े गए युवकों के आनलाईन सट्टा चल रहे मोबाईल फोन को चैक करने पर ऑनलाइन सट्टे की आईडी चल रही थी एक रजिस्टर जिसमे आनलाईन सट्टा का हिसाब किताब लिखा था आरोपियों से मोबाइल में मिले ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा आईडी के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा आईडी पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा खेलना बताया जिसके संबंध में दस्तावेज , वैध लाईसेंस चाहे गये जो उनके द्वारा नही होना बताया। पुलिस ने आरोपियों के पास से ऑनलाईन सट्टा में उपयोग किया जा रहा कुल 17 मोबाइल फोन, तीन रजिस्टर,03 पेन ,04 चार्जर,व एक वाईफाई मोडेम जप्त किया है पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।