चार आरोपियों की गिरफ्तारी पर पांच-पांच हजार का इनाम

भोपाल। मध्य प्रदेश में सायबर क्राइम तेज़ी से पैर पसार रहा है। लेकिन सायबर क्राइम पुलिस इन पर लगाम लगाने में काफी हद तक कामयाब भी हो रही है। फर्जी वेबसाइट बनाकर डीलरशिप दिलाने के नाम पर 50 हजार रुपए की ठगी करने वालों पर पुलिस अधीक्षक सायबर विकाश कुमार शाहवाल पांच-पांच हजार रूपए का इनाम घोषित किया है।

दरअसल, शिकायतकर्ता योगेश श्रीवास्‍तव को एक फर्म की डीलरशिप दिलाने के नाम पर 50 हजार रूपये की धोखाधड़ी चार आरोपियों द्वारा की गई थी। आरोपी अभिषेक ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि विशाल साहा, शुभम माहेश्‍वरी, सचिन माहेश्‍वरी एवं जयसिंह चंदेल भी इस धोखाधड़ी में शामिल हैं। ये सभी आरोपी लगातार फरार चल रहे हैं।

एसपी ने पुलिस रेगु‍लेशन एक्‍ट में प्रदत्‍त शक्तियों का उपयोग करते हुए यह इनाम घोषित किया है। जिन आरोपियों की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया है, उनमें आलोक नगर इंदौर निवासी विशाल साहा व शुभम माहेश्‍वरी, सीधी निवासी जयसिंह चंदेल एवं शाजापुर जिले का निवासी सचिन माहेश्‍वरी शामिल है। विधिसंगत तरीकों से इन आरोपियों को गिरफ्तार कराने में मदद करने वाले व्‍यक्तियों को यह इनाम दिया जाएगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News