तेज धमाके के साथ फटा सिलेंडर, इलाके में फैली सनसनी

Published on -

Bhopal Cylinder Burst : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार शाम को एक बड़ा हादसा टल गया, दरअसल यहाँ हनुमानगंज थाना क्षेत्र में भोपाल रेलवे स्टेशन के 6 नंबर प्लेफॉर्म के सामने छोला रोड पर एक फास्टफूड के ठेले में लगा सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। हादसे के वक़्त आसपास बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, हादसे के दौरान फास्टफूड के ठेले में रखा सामान पूरी तरह से सड़क पर बिखर गया। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि सिलेंडर दो हिस्सों में बँट गया। वही  ठेला संचालक आग बुझाने के चक्कर में झुलस गया, जिसे गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दो हिस्सों में फटा सिलेंडर 

बताया जा रहा है कि 25-26 वर्षीय युवक छोला रोड में फास्टफूड का ठेला लगाने वाला युवक आम दिनों की तरह ही सोमवार को भी ठेला लगाने पहुंचा,  शाम करीब 6 बजे वे फास्टफूड तैयार कर रहा थ, तभी ठेले में लगे घरेलू सिलेंडर में आग लग गई। सिलेंडर की आग बुझाने के चक्कर में ठेला संचालक झुलस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे ऑटो में बैठाकर हमीदिया में भर्ती करा दिया है। इस बीच सिलेंडर ने तेज आग पकड़ ली, मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को किनारे हटाया, तभी  सिलेंडर दो टुकड़ों में फट गया। एक टुकड़ा पास में झाड़ियों में जा गिरा, जबकि दूसरा टुकड़ा ठेले पर गिरा, जिससे ठेले में रखा पूरा सामान सड़क के किनारे बिखर गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News