MP : सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, किसानों को मिलेगा लाभ, बढ़ाई जाएगी कर्ज वसूली की तारीख, इतनी मिलेगी सहायता राशि

Shivraj

CM Shivraj Announcement for MP Farmers : मध्य प्रदेश में मौसम में बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को बड़ा नुकसान लगा है। दरअसल उनकी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। राज्य शासन और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सर्वे के निर्देश दिए गए थे। इसके साथ ही आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ओलावृष्टि को लेकर चर्चा की थी। वही किसानों को आश्वासन दिया गया है कि बीजेपी सरकार बर्बाद हुई फसलों की भरपाई करेगी। इसी बीच सीएम शिवराज द्वारा किसानों के लिए बड़ी घोषणा की गई है।

किसानों को प्रति हेक्टेयर अब 32 हजार रुपए की राहत राशि 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ओलावृष्टि और असमय बारिश से फसलों के 50 प्रतिशत से अधिक के नुकसान पर किसानों को प्रति हेक्टेयर अब 32 हजार रुपए की राहत राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि फसल बीमा की राशि अलग से दी जाएगी। उन्होंने उद्यानकी फसलों को भी सर्वे में शामिल करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। सीएम शिवराज ने कहा कि किसान चिंता नही करें,परेशान न हो, चिंता के लिए मैं मुख्यमंत्री हूं और किसान, बहन और भाइयों को सभी तरह के संकट से बाहर निकाल कर ले जाऊंगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi