भोपाल। छोला मंदिर थाना इलाका स्थित मदन महाराज कॉलेज के सामने ग्राउंड में चल रहे गोविंद गोयल मनोरंज मेला में घूमने गए इवेंट मैनेजर पर चार अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी बिना कोई बात किए फरियादी के पेट में चाकू घोंपकर फरार हो गए। घायल युवक को इलाज के लिए भोपाल केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।
पुलिस के अनुसार अनिल उर्फ रॉकी पिता मुन्नालाल मिटोला (28) निवासी चौकसे नगर इवेंट मैनेजमेंट कार्य करता है। बीती रात करीब नौ बजे गोविंद गोयल मनोरंजन मेला घूमने गया था। जहां वह अपनी कार को पार्किंग में लगाने के बाद में मेला के मेन गेट से अंदर प्रवेश ले रही रहा था कि चार अज्ञात युवकों ने उस पर अचानक चाकू से हमला कर दिया। हमले का कारण साफ नहीं हो सका है। फरियादी ने कोई पुरानी दुशमनी का जिक्र भी पुलिस से नहीं किया है। आरोपियों की भी अभी पहचान नहीं हो सकी है। घटना के बाद में फरियादी के साथ में मौजूद एक दोस्त उसे ऐम्बुलेंस की मदद से अस्पताल लेकर पहुंचा था। जहां उसका इलाज जारी है। अनिल के परिजनों ने बताया कि चाकू के वार से उसके पेट में गहरी चोट आई है। उसके लीवर में कट लगने के कारण इनफैक्शन हो गया है। देर रात बीसीएच के डाक्टरों ने अनिल का आपरेशन किया है। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। फुटैज चेक कर उनकी पहचान करने की कोशिश कर रही है।