इंदौर में बिगड़ते हालात से निपटने 13 अतिरिक्त अफसरों की तैनाती, दो IAS भी शामिल

भोपाल| प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है| इंदौर में स्तिथि शुरुआत से ही चिंताजनक बनी हुई है, जहां अब तक 235 मरीज कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं| वहीं मौत का आंकड़ा 27 तक पहुँच गया है| बिगड़ते हालात को देखते हुए सरकार ने अब 13 अतिरिक्त अफसरों की इंदौर में तैनाती की है, जिन में 2 आईएएस अधिकारी भी शामिल है| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी|

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा- ‘मेरे प्रिय इंदौर निवासियों: कोरोना वाइरस से लड़ रहे आप सभी नागरिकों और स्थानीय प्रशासन की मदद के लिए मैंने इन्दौर में 13 अतिरिक्त अफसरों को जिन में 2 आईएएस अधिकारी भी शामिल है तत्काल प्रभाव से पदस्थ किया है। आप के साथ पूरा मध्यप्रदेश है और हम मिल कर इस महामारी से जीतेंगे’।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News