धार कारम नदी डेम लीकेज मामला : CM शिवराज की अपील, यह वक़्त राजनीति का नहीं, सहयोग करे

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के धार जिले के कारम नदी पर बने बांध के लीकेज मामला पिछले दो दिनों से पूरे देश में सुर्खियों में बना हुआ है वही लेकर लगातार सीएम शिवराज की मॉनीटीरिंग जारी है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार आला अधिकारियों के संपर्क में है सीएम शिवराज ने अपील की है, उन्होंने कहा कि अपनी पूरी टीम के साथ अभी भी मैं वल्लभ भवन के कंट्रोल रूम में बैठा हूँ,  सीएस, डीजीपी, एसीएस सहित पूरी टीम धार जिले के कारम डैम पर नजर रखे हुए हैं, जनता पूरी तरह से सुरक्षित रहे इसके लिए युद्ध स्तर पर प्रयास चल रहे हैं, स्थिति नियंत्रण में है, कल हमने बायपास चैनल बनाकर पानी की निकासी प्रारंभ की थी, उम्मीद यह थी कि एक बार पानी की निकासी शुरू होने के बाद जो मिट्टी की वाल बनी हुई है वह तेजी से चौड़ी होगी और पानी अधिक मात्रा में निकलेगा लेकिन साइड वाल के कारण वहां उतनी तेजी से कटी नहीं और इसलिए हम यह लगातार प्रयास कर रहे हैं कि पानी को कैसे हम और ज्यादा मात्रा में निकालें।

यह भी पढ़ें…. धार कारम नदी डेम लीकेज मामला : रात तीन बजे तक CM शिवराज ने की मॉनिटरिंग

सीएम ने कहा कि  कल लगभग 10 क्यूमेक बहाव हो रहा था, उसे आज बढ़ाकर हम 35 क्यूमेक् तक ले आए हैं, इसको और बढ़ाने के जो उपाय हो सकते हैं उन पर भी हम विचार कर रहे हैं, हमारी प्राथमिकता है जनता को सुरक्षित रखना और जनता सुरक्षित स्थानों पर है, जल्द से जल्द पानी खाली करके पूरी तरह से सुरक्षित माहौल बना लें इसकी कोशिश लगातार पूरी टीम कर रही है, डैम साइट पर भी हमारे तीन मंत्री तुलसी सिलावट, राजवर्धन दत्तीगांव , प्रभु राम चौधरी उपस्थित हैं।  दिल्ली से आए हुए विशेषज्ञ भी वहां मौजूद है, ईएनसी चीफ इंजीनियर भी वहां मौजूद हैं। चीफ इंजीनियर सहित हमारी बाकी टीम भी कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर और एसपी सहित सब फील्ड में हैं।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur