सीएम शिवराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंचे दिग्विजय

भोपाल| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले कुछ दिनों से वायरल वीडियो को लेकर सियासत गरमाई हुई है| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj SIngh Chauhan) के फेक वीडियो ट्वीटर पर शेयर करने पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay SIngh) के खिलाफ भाजपा ने एफआईआर दर्ज करवाई थी| अब दिग्विजय सिंह भी शिवराज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने भोपाल के क्राइम ब्रांच दफ्तर पहुंचे।

दिग्विजय ने राहुल गांधी के एडिटेड वीडियो को शेयर करने को आधार बनाकर शिवराज सिंह के खिलाफ शिकायत की। दिग्विजय का कहना था कि अगर मेरे खिलाफ एफआईआर हुई है, तो शिवराज के खिलाफ भी मामला दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा अगर इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो न्यायालय का विकल्प खुला है| उन्होंने कहा जब तक मेरी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक मेरा संघर्ष जारी रहेगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News