पहले राहुल गांधी के हिन्दू होने का सबूत दें दिग्विजय सिंह -राम बंसल

Published on -

भोपाल| इमरान खान को बधाई देकर एवं सेना से एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने पर कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह को देश भर में कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है रविवार को मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के आव्हान पर भोपाल के उपनगर संत हिरदाराम नगर बैरागढ़ में दिग्विजय सिंह का पुतला जलाकर धिक्कार सभा का आयोजन किया गया । भोपाल भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राम बंसल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा चंचल चौराहे पर  दिग्विजय सिंह का पुतला दहन किया गया । इस दौरान राम बंसल ने कहा कि दिग्विजय सिंह और कांग्रेस का पाकिस्तानी प्रेम अब दुनिया से छुपा नही है भारतीय सेना जब जब पाकिस्तानी आतंकवादियों पर हमला करती है उस दिन कांग्रेसियों के घर चूल्हे नही जलते । श्री बंसल ने कहा कि दिग्विजय सिंह सेना से एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने से पहले राहुल गांधी के हिन्दू होने के सबूत देश वासियो से साझा करें । श्री बंसल ने कहा कि हमे यह मालूम चला है कि इमरान खान राहुल गांधी के रिश्ते में दूर के चाचा होते है । यही कारण है कि जब पूरा देश सेना के साथ खड़ा है ऐसे समय मे दिग्विजय सिंह का पाकिस्तान प्रेम उबाल मार रहा है । 

बंसल ने कहा कि आतंकवाद एवं आतंकवादियों को पनाह देने वालो पर सख्त कार्यवाही के लिए सेना को दी गयी खुली छूट से  दिग्विजय सिंह की रातो की निंद और दिन का सुकून गायब है । इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राम बंसल , संत नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष चंदू भैया, बबलू चावला, किशन अच्छानी, लविन मनसुखानी,महेश खटवानी,कमल विधानी,मनीष बागवानी,राधे महाराज,शेट्टी चंदनानी,चुन्नू अतुलकर,विकास मारण,नीलेश हिंगोरानी, वीरा स्वामी,सुरेश राठौर,महेंद्र शर्मा,मिकी दास,नंदू रजक,योगेश मालानी सहित अन्य उपस्थित रहे ।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News