भोपाल।
नए सत्र से पहले जिला शिक्षा अधिकारी सख्त रवैया अपनाए हुए है। लापरवाही के चलते लगातार कार्रवाई की जा रही है। ताजा मामला सतना से सामने आया है,यहां जिला शिक्षा अधिकारी टीपी सिंह द्वारा प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के 51 शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।इसमें 7 को निलंबित और 35 का वेतन काटा गया है वही 9 को चेतावनी दी गई है।कार्रवाई के बाद जिले में हड़कंप मच गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा यह कार्रवाई शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नियमित उपस्थिति, टीचर हैंडबुक से अध्यापन कार्य करना, निर्धारित समय तक संस्था में उपस्थित होकर पूरे समय शैक्षणिक कार्य कराया जाना, मूल्यांकन अभ्यास कार्य एवं इत्यादि शैक्षणिक गतिविधियों की मॉनीटरिंग के लिए अधोलिखित शालाओं के अनुवर्तन में पाई गई कमियों व शिक्षकों की अनुपिस्थिति, बिना पूर्व सूचना एवं बिना स्वीकृति के अनुपस्थित रहने पर की गई है।
इनका काटा वेतन
कुंजी लाल कोल सहा अध्यापक शा प्राथ/माध्य शाला सुलखमा संकुल केंद्र मिरगौती, मूरत सिंह अध्यापक शास मा शाला खोमरहा, हिनौती, सुजीत कुमार तिवारी अध्यापक शास माध्य शाला झोंपा, सगौनी, रामप्रकाश मिश्रा अध्यापक शास माध्य शाला झोंपा, मिरगौती, कालू प्रसाद रावत सहा अध्यापक शास प्राथ शाला अरगट, हिनौती, पुष्पेंद्र कुमार मिश्रा सहा अध्या शास प्राथ शाला अरगट, हिनौती, मनोज कुमार द्विवेदी सहा अध्यापक शास प्राथ शाला अरगट, हिनौती, मंजुला तिवारी सहा अध्यापक शास प्राथ शाला अरगट, हिनौती, किरण सिंह बघेल सहा अध्यापक शास प्राथ शाला अरगट, हिनौती, संतोष कुमार साकेत सहा अध्यापक शास प्राथ/माध्य शाला जुड़मानी, रामसिया पटेल सहा अध्यापक शास कन्या प्राथ शाला मिरगौती, शकुंतला बैस सहा अध्या शास प्राथ शाला हटवा कोठार, सगौनी, बृजकिशोर रजक अध्यापक शास माध्य शाला मिरगौती, वसुधा द्विवेदी अध्यापक शास माध्य शाला मिरगौती, हरिशंकर तिवारी सहा अध्या शास प्राथ शाला बरा, बिरसिंहपुर, चंद्रभान बागरी सहा अध्या शास प्राथ शाला उमरहाई, जसो, सुधा ठकुरिया सहा अध्या शास माध्य शाला डेंगरहा, हिनौती, देवमणि प्रजापति अध्या शास माध्य शाला डेंगरहा, हिनौती, तहसीन खान अध्या शास माध्य शाला डेंगरहा, हिनौती, बृजेश कुमार शर्मा सहा अध्या शास प्राथ शाला भर्री, कोलगढ़ी, अर्चना निगम सहा अध्या शास प्राथ शाला भर्री, कोलगढ़ी, रावेंद्र कुमार शर्मा अध्या शास माध्य शाला भर्री, कोलगढ़ी, समर सिंह अध्या शास माध्य शाला भर्री, कोलगढ़ी, रामलखन सिंह सहा शिक्षक शास प्राथ शला अटरा, कोलगढ़ी, प्रभा सिंह सहा अध्या शास प्राथ शला अटरा, कोलगढ़ी, वेदवती द्विवेदी सहा अध्या शामाशा अटरा, कोलगढ़ी, आरती पाठक अध्यापक शास माध्य शला अटरा, कोलगढ़ी, कमलेश विश्वकर्मा सहा अध्या शास माध्य शला अटरा, कोलगढ़ी, किरण बागरी सहा अध्या शास प्राथ शाला अतरवेदिया, कोलगए़ी, जागेश्वर प्रसाद रावत अध्या शास माध्य शला मिरगौती, बृजकिशोर रजक सहा अध्यापक शास माध्य शाला मिरगौती, रफीक मंसूरी सहा अध्या शास माध्य शाला मिरगौती, पुनीता सिंह अध्या शास माध्य शाला सोनवर्षा, टिकुरिया टोला, मीना उसराठे सहा अध्या सोनवर्षा, टिकुरिया टोला का काम नहीं तो दाम नहीं के आधार पर वेतन काटा गया है।
इन्हें दी चेतावनी
जिला शिक्षा अधिकारी ने 9 शिक्षकों इंद्रसेन सिंह अध्या शास माध्य शाला झोंपा संकुल केंद्र सगौनी, इंद्रपाल सिंह टेकाम अध्या शास माध्य शला जुड़मानी, हिनौती, भगवानदीन प्रजापति सहा अध्या शास माध्य शाला डेंगरहा, हिनौती, शायदा खान सहा अध्या शास माध्य कन्या शला देवराजनगर, उमा प्रसाद मिश्रा प्रधानाध्यपक शास माध्य शाला सन्नेही, गोविंददास मिश्रा सहा शिक्षक शास माध्य शाला सन्नेही, रामसिया रजक सहा अध्या शास प्राथ बालक शाला मिरगौती, निर्मल कुमार पाण्डेय सहा अध्या शास प्राथ शाला बालक मिरगौती, रामफल वर्मा प्रधानाध्यापक शास प्राथ शाला सोनवर्षा, टिकुरिया टोला को चेतावनी पत्र जारी कर सुधार करने की सख्त हिदायत दी है।