भोपाल में फिर पेयजल संकट, 70 इलाकों में अगले दो दिन नहीं मिलेगा पानी

Avatar
Published on -

bhopal water crisis : इस साल मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पेयजल संकट ने लोगों को खासा हलाकान कर दिया, पहले भीषण गर्मी में हुए पाँच दिनों तक पाइपलाइन में सुधार कार्य के चलते शहर के आधे से ज्यादा इलाकों में पेयजल न मिलने से जनता सड़क पर उतर आई वही बारिश में भी एक तरफ़ जलप्लावन की स्थिति बनी वही दूसरी तरफ़ पेयजल संकट ने लोगों के गले सुखा दिए, अब एक बार फिर ठंड में आने वाले दो दिन शहरवासियों के लिए मुश्किल भरे हो सकते है, दरअसल राजधानी भोपाल के 70 से अधिक इलाकों में 2 दिन पानी नहीं मिलेगा। नगर निगम शनिवार और रविवार को मनुआभान टेकरी फिल्टर प्लांट की क्लियर वाटर ग्रेविटी मेन एवं फीडर मेन पाइप लाइन के लीकेज सुधारेगा। शिवनगर, लांबाखेड़ा, मालीखेड़ी समेत कई इलाकों में असर पड़ेगा।

बताया जा रहा है कि भोपाल नगर-निगम ने लीकेज सुधारने के लिए शनिवार सुबह 6 बजे से अगले 24 घंटे के लिए शटडाउन लिया है। इस कारण शनिवार को पूर्ण और रविवार को जोन नंबर-1, 16 एवं 17 में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। शहर के करीबन 70 इलाकों में बड़ी संख्या में लोगों को पेयजल नहीं मिलेगा। 

शहर के इन इलाकों में नहीं मिलेगा पेयजल

हरिओम बस्ती, अब्बास नगर, गौंडीपुरा, बंजारा बस्ती, ग्वाल बाबा बस्ती, नयापुरा, बड़वई, पलासी, राजनगर, कमलेश नगर, भारतीय स्टेट, रतन कॉलोनी, कृषक नगर, वकील कालोनी, पंचवटी फेस-2, राजवंश, पूजा कॉलोनी, गोया कॉलोनी, राधाकृष्ण कॉलोनी, शिवानी होम्स, लाम्बाखेड़ा, शारदा नगर, शांतिनगर, पंचवटी फेस-3, शिवनगर, जनता नगर में असर होगा।
पारस नगर, मुरली नगर, कपिला नगर, विश्वकर्मा नगर, शिवनगर फेस-1, 2 और 3, नीलकंठ कॉलोनी, सईद कॉलोनी, पन्ना नगर, जैन कॉलोनी, एकता नगर, हाउसिंग बोर्ड, आवास विकास कॉलोनी, अमन कॉलोनी, एहसान नगर, संजय नगर, एमआईजी, विवेकानंद, हाउसिंग पार्क, ब्ल्यू मून कॉलोनी प्रभावित रहेंगे।
प्रेम नगर, देवकी नगर, सुंदर नगर, आशियाना फिजा, नवजीवन कॉलोनी, छोला मंदिर, उड़िया बस्ती, गरीब नगर, रासलाखेड़ी, कल्याण नगर, प्रीतनगर, भानपुर, अटल नेहरू नगर, मालीखेड़ी, रिंग गार्डन, बिहारी कालोनी, चांदबाड़ी, शंकर नगर, नवाब कॉलोनी, नगर निगम कॉलोनी में भी पानी सप्लाई नहीं होगा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur

Other Latest News