बच्चे का खिलौना निकला भोपाल सेन्ट्रल जेल में मिला ड्रोन, सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश, बढ़ेंगे सीसीटीवी कैमरे

डॉ स्वप्निल जैन ने बताया ने बताया कि ये एक खिलौना है जो वे अपने बेटे के लिए दिल्ली से खरीदकर लाये हैं वे आईटी पार्क के पास इसे उड़ा रहे थे तभी ये रिमोट कंट्रोल से बाहर हो गया और कुछ दूरी पर ही स्थित सेन्ट्रल जेल में गिर गया। 

Atul Saxena
Published on -

Bhopal Central Jail Drone: भोपाल की सेन्ट्रल जेल में ड्रोन मिलने से मचा हडकंप थम गया है, जिस व्यक्ति का ये ड्रोन था वो खुद सामने आ गया और उसने बताया कि वो ड्रोन एक खिलौना है जिसे वे बच्चे के लिए दिल्ली से खरीद कर लाये थे, मैदान में उड़ा रहे थे तभी कंट्रोल से बाहर हो गया और जेल में जाकर गिर गया, हालाँकि घटना के बाद जेल प्रशासन सतर्क है उधर पुलिस कमिश्नर ने जेल का निरीक्षण कर सुरक्षा और कड़ी करने एवं सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

भोपाल सेन्ट्रल जेल में ड्रोन मिलने के बाद से जेल प्रशासन सहित सरकार के कान खड़े हो गए थे तत्काल जाँच एजेंसियों को एक्टिव किया गया, हालाँकि ड्रोन की पहली ही पड़ताल में साफ हो गया था कि इसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं था फिर भी जिस जेल में खूंखार आतंकवादी बंद हो और 26 जनवरी नजदीक हो तो सरकार कोई भी रिस्क नहीं ले सकती।

पुलिस ने हर बिंदु पर की जाँच 

पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र खुद एक्टिव मोड में आये फील्ड में उतरे, उन्होंने जाँच एजेंसियों को एक्टिव किया उधर सेन्ट्रल जेल प्रशासन भी एक्टिव किया, हर बिंदु और हर आशंका पर जाँच शुरू की, पुलिस कमिश्नर सेन्ट्रल जेल पहुंचे, उस स्थान को देखा जहाँ ड्रोन मिला, जेल अधीक्षक से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली।

ड्रोन का मालिक खुद पहुंचा पुलिस के पास 

इस बीच एक व्यक्ति खुद चलकर जेल प्रशासन के पास पहुंचे और कहा कि ड्रोन उनका है, उन्होंने बताया कि ये एक खिलौना है जो वे अपने बेटे के लिए दिल्ली से खरीदकर लाये हैं वे आईटी पार्क के पास इसे उड़ा रहे थे तभी ये रिमोट कंट्रोल से बाहर हो गया और कुछ दूरी पर ही स्थित सेन्ट्रल जेल में गिर गया।

भोपाल निवासी के बच्चे का खिलौना है ड्रोन 

जो व्यक्ति पुलिस के पास पहुंचे उनका नाम डॉ स्वप्निल जैन बताया जा रहा है वे महावीर कालोनी में रहते हैं, उनसे पूछताछ करने के बाद इस बात की संतुष्टि हो गई कि ड्रोन एक खिलौना है ये किसी तरह की साजिश का हिस्सा नहीं है, फिर भी पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है।

और कड़ी होगी सेन्ट्रल जेल की सुरक्षा  

जेल अधीक्षक राकेश भांगरे ने बताया कि पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने निर्देश दिए कि जेल की सुरक्षा और कड़ी कर दी जाये, सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढाई जाए, सुरक्षा के लिए करना हो करें, उधर जेल प्रशासन ने पुलिस कमिश्नर से सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक बटालियन भेजने का भी अनुरोध किया है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News