भोपाल। अध्यापकों की शिक्षा विभाग में संविलियन की प्रक्रिया एक साल में भी पूरी नहीं हो पाई और एक बार यह प्रक्रिया अटक गयी है| अध्यापक संवर्ग को राज्य स्कूल शिक्षा विभाग में नवीन शैक्षणिक संवर्ग में नियुक्ति की ऑनलाइन कार्यवाही पर आचार संहिता लगने के कारण रोक लगा दी गई है। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी कर आगामी आदेश तक नियुक्ति पर रोक लगा दी है।
बता दें कि अध्यापकों के नए कैडर की नियुक्ति की प्रक्रिया लगभग एक साल से चल रही है, लेकिन अब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। इसमें 2 लाख 37 हजार अध्यापकों का संविलियन कर नए कैडर में नियुक्ति किया जाना है। अध्यापकों का कहना है कि बिना सेवा शतोर्ं के बनाए गए नए कैडर के विरोध में करीब 2500 अध्यापक प्रदेश के हाईकोर्ट में याचिका लगा रखी है। इसके संबंध में अभी तक शासन ने कोई निर्णय नहीं लिया है।