सेल्स टैक्स अधिकारी बन ट्रक रुकवाया, कट्टा अड़ाकर फोन-पे पर ट्रांसफर कराये रुपये, दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस टीम द्वारा दोनों व्यक्तियों से थाना सिरोल के अपराध के बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने अपराध करना स्वीकार कर लिया , पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और बोलेरो को जब्त कर लिया । 

Atul Saxena
Published on -

Gwalior News : ग्वालियर पुलिस ने दो ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो सेल्स टैक्स ऑफिसर बनकर ट्रक ड्राइवरों को लूटते थे, ग्वालियर में दिसंबर में ऐसी ही एक शिकायत थाना सिरोल में दर्ज कराई गई थी, फरियादी ट्रक ड्राइवर ने बताया था चार लोगों ने बोलेरो गाड़ी आगे लगाकर  ट्रक रुकवाया और कागज दिखाने का बोलकर अचानक कट्टा अड़ा दिया और फोन-पे पर 12 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए थे पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी इनमें से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 12 दिसंबर 2024 को संगरूर पंजाब के रहने वाले अमनदीप सिंह देओल ने सिरोल थाने में रिपोर्ट लिखाई थी कि ट्रक क्रमांक पीबी-13-बीएस-0367 में सोनालिका 750 ट्रैक्टर को लोड करवाकर चालक दलवीर सिंह व ठेकेदार संतोष सिंह के साथ जिला संगरूर (पंजाब) से रायपुर (छत्तीसगढ़) जाने के लिये 11 दिसंबर 2024 को निकले थे।

कागज दिखने बोला फिर कट्टा अड़ाकर ट्रांसफर कराये 12 हजार रुपये 

शिकायत में उन्होंने कहा 12 दिसंबर 2024 की सुबह ग्वालियर-झाँसी हाईवे अडूपुरा पावर ग्रिड के पास बोलेरो गाड़ी क्रमांक एमपी-07-सीएच-1242 में सवार चार लोगों ने हमारे ट्रक को रुकवाया। दो लोग उतरकर हमारे ट्रक के पास आये और खुद को सेल्स टैक्स अधिकारी बताया और ट्रक के कागज दिखाने का बोला, हम कागज दिखाने लगे तो तभी उन्होंने कट्टा अड़ा दिया और कहा कि तुम्हारे पास जो रुपये हैं वह हमें दे दो, हमने कहा कि हमारे पास नकद रुपये नही है, तो उन्होंने कहा कि गूगल-पे करो तब मैंने अपने मोबाइल से फोन-पे से 12,000/- रुपये डाल दिये। पैसे ट्रांसफर हो जाने के बाद  वह लोग अपनी बोलेरो गाड़ी में बैठकर वहाँ से पीछे की तरफ वापस चले गये।

वाहन चेकिंग में पकड़ में आये आरोपी 

घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने अधिकारियों को आरोपियों की गिरफ़्तारी के निर्देश दिए। सिरोल थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी, पुलिस की टीम अलापुर तिराहे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस टीम को सफेद रंग की बुलेरो क्रमांक एमपी-07-सीएच-1242 गाड़ी आती दिखी, बुलेरो चालक ने पुलिस चेकिंग को देखकर बुलेरो वापस मोड़कर भागने का प्रयास किया, परन्तु मुस्तैदी से खड़े पुलिस जवानों द्वारा घेराबंदी कर बुलेरो गाड़ी को रोक लिया गया।

तिघरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं आरोपी 

पुलिस टीम को बुलेरो में दो व्यक्ति बैठे मिले, जिनसे नाम पता पूछने पर उन्होने स्वयं को ओढपुरा थाना तिघरा जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। पुलिस टीम द्वारा दोनों व्यक्तियों से थाना सिरोल के अपराध के बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने अपराध करना स्वीकार कर लिया , पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और बोलेरो को जब्त कर लिया ।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News