दक्षिण भारत में मानसून का असर, जबलपुर से गुजरने वाली दो रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तित

Published on -
Indore To Ayodhya Train

RAIL NEWS : दक्षिण भारत में भारी वर्षा के कारण दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मण्डल में काजीपेट और हसनपर्ती रोड के मध्य ट्रैक पर जल भराव के कारण कुछ रेलगाड़ियों को निरस्त एवं मार्ग परिवर्तित किया गया है। जिसके चलते पमरे से गुजरने वाली दो रेलगाड़ियों को भी परिवर्तित मार्ग से चलाया गया है जो पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से नहीं गुजरेगी।

सिकंदराबाद-दानापुर तथा रामेश्वरम-बनारस एक्सप्रेस जबलपुर नहीं आएगी-
1- दिनाँक 27.07.2023 को अपने प्रारम्भिक स्टेशन सिकंदराबाद से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12791 सिकंदराबाद – दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन मार्ग परिवर्तित काजीपेट-विजयवाड़ा-दुव्वाडा-विजयनगरम-सम्बलपुर-बंडामुंडा-बरकाकाना-गया होते हुए गंतब्य को जाएगी। अर्थात पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से नहीं गुजरेगी। अतः विजयवाड़ा से बनारस के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

2- दिनाँक 26.07.2023 को अपने प्रारम्भिक स्टेशन रामेश्वरम से प्रस्थान करने वाली ट्रेन रामेश्वरम की बजाय यह ट्रेन मंडपम से दिनाँक 27.07.2023 को प्रारम्भ होकर गाड़ी संख्या 22535 रामेश्वरम – बनारस एक्सप्रेस ट्रेन मार्ग परिवर्तित काजीपेट-विजयवाड़ा-दुव्वाडा-विजयनगरम-टिटलागढ़-सम्बलपुर-झारसुगड़ा-हटिया-मुरी-बरकाकाना-सासाराम जाएगी। अर्थात पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से नहीं गुजरेगी। अतः विजयवाड़ा से बनारस के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। यात्रीगण कृपया रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके रेलवे स्टेशन पर पहुँचे।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News