भोपाल। लोकसभा चुनाव में नेताओं की बदजुबानी को सिलसिला चरम पर है। कमलनाथ सरकार के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की मुश्किलें बढ़ सकी है। चुनाव आयोग ने उन्होंने पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी को लेकर नोटिस थमाया है। राजपूत ने कार्यकर्ता सम्मेलन में पीएम मोदी के लिए चौकीदार चोर है का नारा इस्तेमाल किया था।
राजपूत के अलावा हला ही में कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने भोपाल आए पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धु को लेकर भी विवाद बढ़ सकता है। चुनाव आयोग ने उनके भाषण की प्रतिलिपि मांगी है। जिसके आधार पर यह तय किया जाएगा कि सिंद्धु पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाना चाहिए या नहीं। आयोग ने राजपूत को 24 घंटा का समय दिया। जिसमे उन्हें अपना जवाब सौंपना है। सिद्धू ने सभा की थी। इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर टिप्पणी की थी कि ऐसा छक्का मारो की मोदी हिंदुस्तान के बाहर मरे।