MP में तीसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी, इन 8 सीटों पर 12 मई को मतदान

Published on -

भोपाल। मध्यप्रदेश में चार चरणों में चुनाव होंगे|  तीसरे और देश भर के छठवें चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए आज मंगलवार को अधिसूचना जारी हो गई है| मध्यप्रदेश की आठ संसदीय सीटों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ संसदीय क्षेत्र में तीसरे चरण में मतदान होंगे| सभी स्थानों पर 12 मई को मतदान होगा।अधिसूचना जारी होते ही नामांकन पत्र जमा होने का काम शुरू हो गया है| 

तीसरे चरण के चुनाव के लिए 23 अप्रैल तक नामांकन जमा किए जा सकेंगे। 24 अप्रैल को नामांकनों की संवीक्षा होगी। 26 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। सभी स्थानों पर 12 मई को मतदान होगा। 12 मई को मतदान के बाद 23 मई को रिजल्ट आएगा। नामांकन फार्म जमा करने के लिए उम्मीदवार सुबह 11 से 3 बजे तक नामांकन फाॅर्म दाखिल कर सकते हैं। उम्मीदवार सुविधा एप पर ऑनलाइन  भी नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं।  इसके बाद 23 अप्रैल दोपहर 3 बजे तक उन्हें नामांकन फाॅर्म की हार्ड कॉपी जिला निर्वाचन अधिकारी के सामने पेश करना पड़ेगी। नामांकन जमा करने की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी। उम्मीदवार अपने साथ चार समर्थकों को ही जिला निर्वाचन अधिकारी के कक्ष तक ले जा सकेंगे। इसके लिए कलेक्टोरेट के बाहर बेरिकेट्स लगा दिए गए हैं। 

MP

जानिए कब कहाँ होंगे चुनाव  

-प्रदेश में पहले और देश भर के चौथे चरण में 6 लोकसभा क्षेत्र सीधी, शहडोल, जबलपुर, बालाघाट, मण्डला और छिंदवाड़ा में 29 अप्रैल को मतदान होगा।

-प्रदेश में दुसरे और देश में पांचवे चरण में सात लोकसभा क्षेत्र टीकमगढ़, दमोह, सतना, रीवा, खजुराहो, होशंगाबाद और बैतूल लोकसभा क्षेत्र में छह मई को मतदान होना है।

-देश के छठवें चरण में प्रदेश की आठ संसदीय क्षेत्रों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में 12 मई मतदान तिथि है।

-प्रदेश में चौथे और देश में सातवें और अंतिम चरण में आठ लोकसभा क्षेत्रों देवास, उज्जैन, इंदौर, धार, मंदसौर, रतलाम, खरगोन और खंडवा में 19 मई को मतदान होगा। मतगणना 23 मई को होगी।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News