इस सीट पर चुनाव प्रभावित कर सकते हैं अफीम तस्कर, इंटेलिजेंस अलर्ट

Elections-can-affect-opium-smugglers-on-mandsaur-seat-intelligence-alert

भोपाल। प्रदेश के अफीम उत्पादक जिले मंदसौर में तस्कर चुनाव प्रभावित कर सकते हैं। चुनाव आयोग ने मंदसौर लोकसभा सीट की चुनावी तैयारियों की समीक्षा के दौरान प्रशासन को नार्कोटिक्स संबंधी गतिविधियों पर विशेष निगरानी करने के निर्देश जारी किए हैं। मंदसौर, नीमच जिले में  सीमा पार से तस्कर सक्रिय रहता है। 

इस सीट पर इंटेलिजेंस की पैनी नजर है. चिन्हित स्थानों पर इंटेलिजेंस के अफसरों की तैनाती की गई है| लोकल से लेकर स्टेट इंटेलिजेंस अलर्ट पर है| बताया जा रही है कि नशे के जारिए चुनाव को प्रभावित करने के साथ गोलीकांड की नाराजगी की आड़ में उपद्रव करने का इंटेलिजेंस इनपुट मिला है| इस सीट के ंतर्गत जावरा, सुवासरा, नीमच, मंदसौर, गरोठ, जावद, मल्हारगढ़ और मनासा विधानसभा सीटें आती हैं|  सतर्कता के चलते चुनाव आयोग ने नीमच और मंदसौर में पुलिस अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन की मीटिंग ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए|  एक महीने बाद मंदसौर गोलीकांड की बरसी है और ऐसे में स्थानीय स्तर पर पुलिस को अलर्ट किया गया है|


About Author
Avatar

Mp Breaking News