पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के हेलिकाप्टर की इमरजेंसी लैन्डिंग, इंदौर से भोपाल लौटते वक़्त अचानक सीहोर में उतारना पड़ा

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस भोपाल लौट रहे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के हेलिकॉप्टर की अचानक लैन्डिंग करवानी पड़ी, बताया जा रहा है कि इंदौर से उड़ान भरने के बाद अचानक मौसम ने करवट ली जैसे ही तेज बारिश और हवाएं शुरू हुई पायलेट ने हालातों को देखते हुए तुरंत हेलिकाप्टर को उतारने का फैसला किया, जिसके बाद सीहोर के कालेज ग्राउंड में हेलिकाप्टर की सुरक्षित लैंडिंग हुई।

यह भी पढ़ें…. UGC ने छात्रों को दी बड़ी राहत, गाइडलाइन जारी, ऑनलाइन-डिस्टेंस लर्निंग में इस तरह मिलेगा लाभ

इंदौर से ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल व पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह भी इस हेलिकाप्टर में सवार हुए थे, सीहोर में हेलिकाप्टर की लैन्डिंग के बाद कमलनाथ सड़क मार्ग से भोपाल रवाना हुए। उनके साथ जेपी अग्रवाल और जयवर्धन सिंह भी सड़क मार्ग से ही भोपाल रवाना हुए। हालांकि अचानक खराब हुए मौसम से हेलिकाप्टर की सीहोर में हुई लैन्डिंग से हड़कंप मच गया, लेकिन सुरक्षित लैन्डिंग के बाद सबने राहत की सांस ली।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News