BHOPAL NEWS : कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह द्वारा साधु-संतों को “सांड” कहने वाले विवादित बयान पर भाजपा ने कड़ा पलटवार किया है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी ने इसे सनातन धर्म, साधु-संतों और हिंदू आस्था का अपमान करार दिया है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “यह कोई पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने सनातन संस्कृति और धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश की हो।”

कांग्रेस नेताओं को सनातन से चिढ़ क्यों? : डॉ. केसवानी
डॉ. केसवानी ने कहा, “कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने हमेशा सनातन धर्म को बदनाम करने का काम किया है। ये वही कांग्रेस है, जिसने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना से की थी। अब इसके नेता साधु-संतों को सांड बताकर उनकी गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं।”
हिंदू विरोध कांग्रेस की नीति बन गई है : डॉ. केसवानी
भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा, “भगवान श्रीराम के अस्तित्व को नकारने वाली कांग्रेस आज फिर साधु-संतों का अपमान कर रही है।” “राम मंदिर निर्माण का विरोध करने वाली कांग्रेस ने भूमि पूजन पर भी सवाल उठाए थे।” “राहुल गांधी ने कहा था कि जो लोग मंदिर जाते हैं, वे लड़कियों को छेड़ते हैं – यह बयान भी कांग्रेस की मानसिकता दिखाता है।” “राम मंदिर बन गया, तो कांग्रेस उसके प्राण प्रतिष्ठा पर भी सवाल उठा रही है।”
राजेंद्र सिंह के बयान से कांग्रेस का असली चेहरा उजागर : डॉ. केसवानी
डॉ. केसवानी ने कहा कि कांग्रेस का हिंदू विरोधी चेहरा एक बार फिर उजागर हो गया है। उन्होंने पूछा, “राजेंद्र सिंह खुद बताएं कि जब दिग्विजय सिंह ने भोपाल से चुनाव लड़ा था, तब उनके साथ जो साधु-संतों की संगत थी, उसे वे क्या कहेंगे? क्या वे भी सांड थे?”
मुगल भी सनातन को खत्म नहीं कर पाए, तो कांग्रेस किस खेत की मूली : डॉ. केसवानी
डॉ. केसवानी ने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा, “राजेंद्र सिंह के बड़े भाई जो मुगल थे, वे भी सनातन को खत्म नहीं कर पाए, तो कांग्रेस किस खेत की मूली है? यदि कांग्रेस ऐसी चेष्टा करेगी, तो सनातन तो नहीं खत्म होगा, लेकिन कांग्रेस जरूर खत्म हो जाएगी।”
हिंदू आस्था का अपमान बर्दाश्त नहीं : डॉ. केसवानी
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि देश की जनता कांग्रेस की इस मानसिकता को अच्छी तरह समझ चुकी है और आने वाले चुनावों में इसका जवाब देगी। उन्होंने कहा, “हिंदू धर्म और साधु-संतों का अपमान करने वालों को जनता सबक सिखाएगी। कांग्रेस के नेताओं को अब अपनी सोच बदलनी होगी, वरना जनता उन्हें पूरी तरह नकार देगी।”
साधु-संतों का सम्मान करना हमारी संस्कृति : डॉ. केसवानी
भाजपा नेता ने कहा कि, “सनातन धर्म में साधु-संतों का सम्मान करना हमारी परंपरा और संस्कृति का हिस्सा है। साधु समाज ने हमेशा समाज को दिशा देने का काम किया है। कांग्रेस नेताओं की सनातन विरोधी मानसिकता किसी से छिपी नहीं है, लेकिन अब जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।”
कांग्रेस को जवाब देने के लिए जनता तैयार : डॉ. केसवानी
डॉ. केसवानी ने अंत में कहा कि, “अब समय आ गया है कि कांग्रेस को उसके हिंदू विरोधी रवैये के लिए सबक सिखाया जाए। देश की जनता कांग्रेस की असलियत जान चुकी है और आने वाले चुनाव में इसका करारा जवाब देगी।”