भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने को लेकर क्या बोले पूर्व सीएम शिवराज

भोपाल। मध्य प्रदेश भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा इसको लेकर चर्चाएं जोरो पर है। वहीं सियासी गलियारों में इस दौड़ में कई बड़े दिग्गजों को दावेदार बताया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम भी इसमे शामिल माना जा रहा। लेकिन जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा मैं प्रदेश अध्यक्ष क्यों बनूंगा, मैं किसी दौड़ में शामिल नहीं। इसी तरह का जवाब पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी दे चुके हैं।

दरअसल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए जल्द ही रायशुमारी की जाने वाली है। वर्तमान में राकेश सिंह प्रदेश की कमान संभाल रहे हैं। उनका नाम ही प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है, इसके अलावा अन्य दिग्गज नेता भी चर्चा में है। पूर्व सीएम शिवराज की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि मैं प्रदेश अध्यक्ष क्यों बनूँगा, यह सवाल ही काल्पनिक है। शिवराज का साफ संकेत है कि वे प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनना चाहते।  मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह इस पद के लिए सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। इसकी मुख्य वजह उनका सीमित कार्यकाल माना जा रहा है। राकेश सिंह को विधानसभा चुनाव से पहले ही नंदकुमार सिंह चौहान की जगह प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई थी। तब शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री थे। बीजेपी की पार्टी लाइन के मुताबिक आमतौर पर जो प्रदेश अध्यक्ष नॉमिनेटेड होता है उसे निर्वाचन का मौका मिलता है, इस लिहाज से देखें तो राकेश सिंह का दावा मजबूत है. लेकिन जिस तरह अंदरखाने संगठन पर सवाल उठे और बीजेपी को प्रदेश की सत्ता से बाहर होना पड़ा, उसे देखते हुए क्या केंद्रीय आलाकमान प्रदेश बीजेपी के सेनापति के नाम पर कोई बड़ा बदलाव करेगा ये देखने वाली बात होगी| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News