भोपाल। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में बहुत सारे वाद��� किए थे, लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया। अब सरकार रोजगार देने के नाम पर युवाओं को मवेशी चराना सिखा रही है। युवाओं को बैंड बजाना सिखा रही है। याद रखिए अब 12 तारीख को मतदान वाले दिन इनकी बैंड बजाना है। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने राजधानी भोपाल के अन्नानगर में लोकसभा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही।
चौहान ने कहा कि सोनिया-मनमोहन की यूपीए सरकार के समय आतंकी आते थे और जवानों के सिर काटकर ले जाते थे। उससे फुटबॉल खेलते थे, बेइज्जत करते थे। लेकिन हमारी सरकार दुनिया भर में रोने के अलावा कुछ नहीं करती थी। शहीद सुधाकरसिंह की पत्नी अंतिम संस्कार के लिए अपने पति का सिर वापस लाने की गुहार लगाती रही, लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया। अभी पुलवामा हमला हुआ, हमारे 40 जवान शहीद हो गए। हमारे जवानों ने बालाकोट पर बम गिरा कर आतंकियों के ठिकानों को ही खत्म कर दिया। मोदी जी ने कह दिया है हम किसी को छेड़ेंगे नहीं और हमें किसी ने छेड़ा, तो छोड़ेंगे नहीं। अब आतंकी पाकिस्तान नहीं, पाताल में भी छुप जाएं, तो उन्हें ढूंढ़ निकालेंगे।