Indore News : मध्य प्रदेश का इंदौर जिला किसी-न-किसी मुद्दे को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। चोरी-डकैती के मामले अक्सर ही यहां से सामने आते रहते हैं। इसी बीच खजराना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। साथ ही दो आरोपियों और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 10 दोपहिया वाहनों को जब्त किया गया है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है। साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
एसीपी ने दी ये जानकारी
एसीपी कुंदन मंडलोई ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग थाना क्षेत्र में घूम रहे हैं। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया गया और मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर जाकर छापेमार कार्रवाई की गई और आरोपियों को पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह इंदौर से वाहन चोरी करते थे और धार जिले में छिपाकर रखते थे। बाद में इन वाहनों को विभिन्न शहरों में बेच दिया जाता था। आरोपियों ने बताया कि वे अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए इस काम को अंजाम देते थे।
पूछताछ जारी
बता दें कि आरोपियों की पहचान कृष्ण सोलंकी और विवेक के रूप में की गई है, जो कि धार का रहने वाला है। वहीं, बरामद 10 दोपहिया वाहनों की कुल कीमत लाखों में बताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि उनके अन्य साथियों की जानकारी मिल सके।
इंदौर, शकील अंसारी