भोपाल| मध्य प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और लगातार सामने आ रही अपहरण की घटनाओं से जहां पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है| वहीं अब यह सियासी मुद्दा बन गया है| मध्यप्रदेश में तीन घटनाएं घटीं। पहली घटना इंदौर की, जहां एक 6 वर्षीय बालक का अपहरण हुआ। दूसरी घटना झाबुआ जिले की जहां एक 19 वर्षीय युवक का अपहरण किया गया और तीसरी घटना है सतना जिले के चित्रकूट की। जहां स्कूल बस से बदमाशों ने बन्दूक की नोंक पर दो जुड़वाँ बच्चों का अपहरण कर लिया| इस घटना को लेकर सियासत शुरू हो गई है| पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निशाना साधा है|
शिवराज ने प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था और चित्रकूट की वारदात पर ट्वीट किया है| उन्होंने लिखा है, “मुझे याद है, जब मैं पहली बार मुख्यमंत्री बना था तब मैंने कहा था मध्यप्रदेश में या तो शिवराज रहेगा या तो फिर डाकू”| पूर्व सीएम के ट्वीट पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने पलटवार किया है| उन्होंने कहा है कि इन सबका सरगना वो ही व्यक्ति है जो ट्वीट कर रहा है| अजय सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह का यह कहना कि उनके सीएम न रहने से डांकू फिर से आ गए हैं, तो बता दूँ कि उन्होंने चित्रकूट में जब यह घोषणा की थी कि मप्र में वह रहेंगे या डकैत, इस घोषणा के एक माह बाद ही अपहरण ही घटना हुई थी| मुझे लगता है इन सबका सरगना वो व्यक्ति है जो इस तरह के ट्वीट कर रहा है|
गौरतलब है कि मंगलवार को सतना जिले के चित्रकूट के नयागांव थाना इलाके में दोपहर एक निजी स्कूल परिसर से दिनदहाड़े छह वर्षीय दो भाईयों को बदमाशों ने बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया।नयागांव के एक स्कूल परिसर में तेल कारोबारी ब्रजेश रावत के एक केजी और यूकेजी में पढ़ने वाले जुडवां बेटे देवांश और शिवांस स्कूल की छुट्टी के बाद घर जाने के लिये स्कूल बस में बैठ रहे थे। तभी बाइक से आये दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर दोनों बच्चों का अपहरण कर लिया और जंगल की ओर फरार हो गये। फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है| वहीं मामले में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने संज्ञान लिया है| सीएम ने डीजीपी वीके सिंह से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है| मुख्यमंत्री ने अपहरणकर्ताओं को जल्द गिरफ्तार करने के दिए निर्देश दिए हैं|
मुझे याद है, जब मैं पहली बार मुख्यमंत्री बना था तब मैंने कहा था मध्यप्रदेशमें या तो शिवराज रहेगा या तो फिर डाकू… https://t.co/Bc7OqyANJc
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) 12 February 2019