उठना थी बेटी की डोली, छत से गिरकर मां की हो गई मौत

Published on -

भोपाल। मिसरोद थाना इलाके मेें सोमवार की दोपहर को मकान की दूसरी मंजिल से गिरकर एक महिला की मौत हो गई। आगामी 12 मई को उसकी बेटी की शादी थी। जिसके  लिए उबटन की हल्दी सुखाने लिए महिला छत पर गई थी। परिजनों का कहना है कि मृतका बीते कई दिनों से बीमार थीं। संभवत: उन्हें धूप में चक्कर आए और नीचे गिरकर उनकी मौत हो गई। 

टीआई संजीव चौसे के अनुसार सुमन मिश्रा पति जयनारायण मिश्रा (43) मकान नंबर 78 फेस 3 कृष्णपुरम में वह परिवार के साथ में किराए से रहती थीं और गृहणी थीं। उनके पति मंडीदीप स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करते हैं। उनकी 23 वर्षीय बेटी की आगामी 12 मई को शादी है। सोमवार को सुमन के पति नौकरी पर जा चुके थे। घर में 23 वर्षीय बेटी और सुमन अकेली थी। बेटी किचन में खाना बना रही थी, तभी मां शादी में इस्तमाल होने वाले उबटन बनाने के लिए हल्दी को सुखाने मकान की दूसरी मंजिल पर गई थी। मृतका के पति जय नारायण ने पुलिस को बताया कि वह मकान के ग्राउंड लोर पर रहते हैं। जबकि पहली मंजिल पर मकान मालिक व उनका परिवार रहता है और दूसरी मंजिल पर छत है, जिसमें बाउंड्री नहीं है। सुमन पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। ऐसे में वह धूप में छत पर जाने के बाद में चक्कर खाकर नीचे आ गिरी होंगी। वहीं मृतका की बेटी ने पुलिस को बताया कि मां के गिरने के साथ जोरदार आवाज आई थी। जिसे सुनकर वह बाहर निकली और लहूलुहान हालत में मां को जमीन पर पड़ा देखा। मकान मालिक व आस पड़ोस के लोगों की मदद से मां को नोबल अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद में मांग को मृत घोषित कर दिया। टीआई ने बताया कि मृतका के परिजनों ने घटना पर किसी प्रकार का संदेह जाहिर नहीं किया है। वह पीएम भी नहीं कराना चाहते थे। हालांकि समझाइश के बाद में वह पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हो गए। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

MP


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News