अमेरिकियों से ठगी, जांच के लिए इंदौर पहुंचेगी ‘एफबीआई’

Published on -
-'FBI'-will-reach-Indore-for-investigation

भोपाल। नाइट कॉल सेंटर के जरिए अमरीका के लोगों से ठगी करने के मामले में जल्द ही अमरीकी जांच एजेंसी एफ बीआइ की टीम इंदौर पहुंच सकती है। पिछले दिनों इंदौर और भोपाल अमेरिकियों से ठगी करने वाला कॉल सेंटर पकड़ाया था। जांच के लिए पिछले दिनों एफबीआई की टीम जांच के लिए भोपाल आ चुकी है। अब इंदौर पुलिस ने एफ बीआई से संपर्क किया है। यह भी तय हुआ है कि जिन अमरीकी लोगों के साथ ठगी हुई है, वे वीडियो कांफ्रे सिंग के जरिए पुलिस व कोर्ट के समक्ष अपने बयान दर्ज कराएंगे। संभवत: ऐसा प्रदेश में पहली बार होगा।

जानकारी के अनुसार भोपाल पुलिस की कार्रवाई के बाद में इंदौर पुलिस ने भी एफ बीआइ को बुलाने के लिए पत्र लिख दिया है। 14 अगस्त को लसूडिय़ा इलाके में नाइट कॉल सेंटर पकड़ाया था। कॉल सेंटर अहमदाबाद निवासी वत्सल मेहता व करण भट्ट चला रहे थे, यहां काम करने वाले 20 अन्य युवक-युवतियों को पकड़ा गया। ये लोग अमरीका के लोगों को फ ोन कर जालसाल वहीं के एक्सेंट में अंग्रेजी में बात कर वहां के नागरिकों को झांसे में लेते थे। यहां से विशेष साफ्टवेयर के जरिए फ ोन करते जिससे अमरीकियों को स्थानीय नंबर से फ ोन आता था। ये लोग अमरीकियों को सोशल सिक्यूरिटी कार्ड नंबर बंद होने की सूचना देते और फि र उन्हें अपनी बातों में फ ंसाकर कार्ड चालू करने की बात कहकर मोटी फ ीस वसूल लेते थे। आरोपी बिट क्वाइन अथवा हवाला के जरिए पैसा गुजरात में हासिल कर लेते थे। इन्होंने कुछ ही महीने मेंं अमरीका के लोगों से करीब 2 करोड़ की ठगी की थी। इसके कुछ दिन बाद भोपाल में भी इस तरह कॉल सेंटर का मामला पकड़ाया। वहां भी अहमदाबाद के युवक ही धोखाधड़ी कर रहे थे। भोपाल पुलिस की सूचना पर पिछले दिनों एफबीआइ की टीम भोपाल पहुंची और वहां पुलिस अफसरों से बात की। अमरीका के लोगों के साथ हो रही धोखाधड़ी को जांच एजेंसी ने गंभीरता से लिया है। इन लोगों ने इंदौर पुलिस व साइबर सेल की टीम ने बात की और जांच में इंदौर पुलिस का सहयोग करने के लिए कहा था।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News