एमपी – डॉ गोविन्द सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक 21 मई को, जिम्मेदारी होगी तय

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 21 मई को विधायक दल की बैठक बुलाई है। नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद डा.गोविन्द सिंह की अध्यक्षता में यह पहली बैठक होगी। इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। बैठक में विधायकों को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

यह भी पढ़ें… कमलनाथ की ओल्ड पेंशन घोषणा पर नरोत्तम का पलटवार “कांग्रेस को जनता देगी पेंशन”

पार्टी पदाधिकारियों के अनुसार विधायकों को अपने क्षेत्र के साथ-साथ अन्य विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय लिया गया है। इसमें जिले के अलावा उन सीटों को शामिल किया गया है, जहां पार्टी प्रत्याशी कम अंतर से हार गए थे। बैठक में डॉ. गोविंद सिंह की विधानसभा में मदद के लिए वरिष्ठ विधायकों की एक समिति का गठन भी किया जा सकता है। मुख्य सचेतक के नाम पर भी इस दौरान चर्चा होगी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur