सोशल मीडिया में तेंदुए की दहशत को डीएफओ ने किया खारिज

जबलपुर। सोशल मीडिया में बीते कुछ दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कि जबलपुर के सबसे पॉश इलाका जलपरी का बताया जा रहा है।वीडियो में तेंदुए की दहशत के साथ साथ कुछ लोगो पर हमला करना भी दिखाया जा रहा है।सोशल मीडिया में वायरल हो रही वीडियो और फ़ोटो को लेकर वन विभाग के डीएफओ का बयान आया है।डीएफओ राजमणि त्रिपाठी की माने तो सोशल मीडिया के माध्यम से ही जानकारी लगी थी की जलपरी नयागांव में तेंदुए की सुगबुगाहट है लिहाजा वन विभाग की टीम से सर्चिंग करवाई जा रही है पर अभी तक किसी भी प्रकार के पगमार्क या विस्टा मौके पर नही मिले है जिसको देखते डीएफओ ने इसे कोरी अफवाह बताई है हालांकि वन विभाग की टीम नयागांव के पास जरूर सर्चिंग कर रही है।डीएफओ राजमणि त्रिपाठी की माने तो जबलपुर शहर का बाहरी इलाका जंगल से घिरा हुआ है जिसको देखते हुए ये भी माना जा सकता है जंगली जानवर शहर का रुख कर सकते है।पर फिलहाल नयागांव के पास वन विभाग तेंदुए को लेकर सर्चिंग कर रहा है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News