भोपाल। राजधानी के जहांगीराबाद थाना इलाके में बीती रात सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। वहीं टीटी नगर में एक्सीडेंट में घायल युवक की उपचार के दौरान बीती रात मौत हो गई। निशातपुरा और बैरसिया में फांसी लगाकर दो युवकों ने जान दे दी। पुलिस ने सभी मामलों में मर्ग कायम कर लिया है। चारों प्रकरणों की जांच की जा रही है।
जहांगीराबाद पुलिस के अनुसार दीपक पिता जयराम प्रसाद (35) बल्लभ नगर क्रमांक-1 के पास रहता था। दीपक को शनिवार देर रात पौने 12 बजे एंबुलेंस हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंची थी, वहां इलाज के दौरान दीपक की मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव मरचुरी में रखवा दिया था। इधर, टीटी नगर पुलिस के अनुसार कपिल पिता फूलसिंह ठाकुर (22) रेणु दवाखाना के पास मकान नंबर 62 टीलाजमालपुरा में रहता था। करीब पांच महीने पहले उसका टीन शेड पर एक्सीडेंट हो गया था। हादसे के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान आराम लगने के बाद दीपक को परिजन घर लेकर पहुंंच गए थे। शनिवार सुबह अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद दीपक की मौत हो गई। निशातपुरा पुलिस के अनुसार रूपेश पिता अर्जुन घोसले (40) जनता नगर करोंद में रहता था। रूपेश ने शनिवार रात अपने कमरे में फ ांसी लगा ली थी। किसी तरह दरवाजा खोलकर परिजन पड़ोस में रहने वाले अनिल विश्वकमाज़् की मदद से रूपेश को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। पुलिस का कहना है कि रूपेश का कमरा सील कर दिया गया है। बैरसिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनारायण नगर में नवनीत पुत्र नारायण सिंह (22) ने कल शाम को घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसने यह कदम क्यों उठाया इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। मामले में पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है।