21 जून से प्रदेशभर की करीब 75 हजार आशा-ऊषा कार्यकर्ता करेंगी आंदोलन, वैक्सीनेशन महाअभियान पर पड़ सकता है असर

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में प्रदर्शन का दौर जारी है। पहले जूनियर डॉक्टर्स, फिर नर्स और अब आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं (ASHA-USHA workers) ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यह सभी कार्यकर्ता वेतन सहित अन्य मांगों को पूरा करने की मांग सरकार से कर रही है। वहीं सरकार की तरफ से कुछ भी पॉजिटिव रिस्पांस नहीं मिल रहा था। जिसके बाद इन सभी कार्यकर्ताओं ने 21 जून से काम बंद करने की चेतावनी दी थी।

यह भी पढ़ें…एमपी ब्रेकिंग न्यूज के संपादक ने वैक्सीनेशन को लेकर की ये अपील, सीएम शिवराज ने किया शेयर

हड़ताल टीकाकरण अभियान को कर सकती है प्रभावित
इधर, अब तक इस मामले में सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया है। जिसके बाद 21 जून से प्रदेश भर की करीब 75 हजार आशा-ऊषा कार्यकर्ता आंदोलन करेंगी। और 10 दिन के लिए काम बंद कर हड़ताल पर बैठेंगी। बता दें कि 21 जून से प्रदेश भर में वैक्सीनेशन का महा अभियान शुरू होने जा रहा है। जिसको लेकर सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। वहीं 21 जून से ही इन कार्यकर्ताओं की हड़ताल टीकाकरण अभियान को प्रभावित कर सकती है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur