उपचुनाव में दांव पर मंत्रियों का भविष्य, उम्मीदवारों की जीत-हार के होंगे जिम्मेदार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (MadhyaPradesh) की 27 सीटों पर होने वाले उपचुनावों (By-election) को लेकर भाजपा (BJP) ने तैयारियां तेज कर दी है| उपचुनाव में कई मंत्रियों का भविष्य भी दांव पर है| पार्टी ने हर हाल में सभी सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है और मंत्रियों की जिम्मेदारी तय कर दी है| सूत्रों के मुताबिक भाजपा कार्यालय (BJP Office) में बैठक के दौरान राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष (BL Santosh) ने मंत्रियों को दो टूक कहा है कि उम्मीदवार की जीत हो या हार हो, जिम्मेदार मंत्री होंगे||

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के चुनावी दौर से पहले बुधवार को भाजपा कार्यालय में मैराथन बैठकों का दौर जारी रहा| भोपाल पहुंचे राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों के साथ बैठक की| सूत्रों के मुताबिक इस दौरान उन्होंने दो टूक कहा है कि उप चुनाव में प्रत्याशियों को जिताने पर सम्मान मिलेगा और हारने पर गाज गिरेगी| उन्होंने मंत्रियों से कहा कि आपके क्षेत्र का प्रत्याशी हारा तो आपकी माइनस मार्किंग होगी, मंत्री हार के लिए जिम्मेदार माने जाएंगे|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News