BHOPAL NEWS : पुलिस ने समन्वय पोर्टल के माध्यम से कई राज्यो मे सायबर अपराधों में ठगी करने वाले भोपाल के गिरोह पर कार्रवाई करते हुए 05 सदस्यो को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने NCCRP JMIS समन्वय पोर्टल के डेटा का उपयोग कर ठगी की। पुलिस ने भोपाल से ठगी करने वाले गिरोह के कई सदस्यों को पकड़ा है। पुलिस ने भोपाल के स्थानीय बैंकों के संदिग्ध खातों की पहचान कर धरपकड़ की। समन्वय पोर्टल का उपयोग कर म्यूल खाते प्रदान करने वालो के विरूद्ध कार्रवाई करने वाला मध्यप्रदेश प्रथम राज्य बना है। पकड़े गए आरोपी म्यूल खाते खुलवाकर अन्य राज्यो के आरोपियों को बेचते थे। आरोपी खरीदे गये म्यूल बैंक खातों का सायबर ठगी मे उपयोग करते थे।
भोपाल क्राइम ब्रांच टीम की कार्रवाई
क्राईम ब्रांच (सायबर) जिला भोपाल की टीम ने समन्वय पोर्टल के माध्यम से विभिन्न राज्यों मे घटित सायबर अपराधों मे सायबर ठगों के भोपाल स्थित सहयोगियों पर कार्रवाई कर चार अपराध पंजीबद्ध कर 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल केन्द्र सरकार द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल मे दर्ज शिकायत के आधार पर भोपाल में संगठित रूप से म्यूल बैंक खाते खोलकर सायबर अपराधियों को बेचने वाले भोपाल निवासी बैंक खाता धारकों एवं बैंक खाते खरीदने वालो के विरूद्ध अपराध धारा 318(4) , 61(2) बी.एन.एस.2023 का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी अपनें बैंक खाता को अन्य आरोपियों को बेचते है। जो इन म्यूल बैंक खातों को सायबर ठगो को उपलब्ध कराते है इन म्यूल बैंक खातों में सायबर ठगी से प्राप्त अनाधिकृत पैसो का लेनदेन किया जाता है।
![केंद्र सरकार की समन्वय पोर्टल योजना का उपयोग कर फ्रॉड करने वाला गिरोह गिरफ्तार, म्यूल खाते खुलवाकर अन्य राज्यो के आरोपियों को बेचते थे](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2025/01/mpbreaking29328587.jpg)
इस तरह पकड़े गए आरोपी
थाना क्राइम ब्रांच जिला भोपाल को केन्द्र सरकार द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल पर भोपाल के म्यूल बैंक खातों के सायबर क्राइम में संलिप्त होने की शिकायते मिल रही थी। इन शिकायतों में कार्रवाई करते हुये अपराधों मे प्रयुक्त म्यूल बैंक खातों धारको की जानकारी के लिये संबंधित बैंको को नोटिस जारी कर जानकारी प्राप्त की गई। भोपाल के म्यूल बैंक खाता धारकों पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए सायबर क्राइम ब्रांच जिला भोपाल की विभिन्न टीमों ने मैदानी स्तर पर प्राप्त साक्ष्यो एंव तकनीकी एनालिसिस के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर विभिन्न भोपाल जिले से उपलब्ध कराये जा रहे म्यूल बैंक खातों के धारको की पहचान निर्धारित कर कई स्थानों पर कार्रवाई कर कुल 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया, उनसे अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फोन, सिम कार्ड व बैंक खाते जब्त किये गये है ।
पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने आरोपी करण वाल्मिक निवासी कोलार भोपाल 8 वीं पास 03 म्यूल बैंक खाता धारक दूसरा आरोपी अरूण बोरडे निवासी ओम नगर कोलार रोड भोपाल 12वी 04 म्यूल बैंक खाता धारक तीसरा आरोपी तरूण राय निवासी श्याम नगर हबीबगंज भोपाल 12वी म्यूल बैंक खुलवाकर सायबर ठगी करने वालो को बेचना, चौथा आरोपी सैय्यद अरशद निवासी जहांगीराबाद भोपाल स्नातक(अध्यनरत्) म्यूल बैंक खाता धारक, पाँचवा आरोपी आरिश खान निवासी जहांगीराबाद भोपाल 10 वी म्यूल बैंक खुलवाकर सायबर ठगी करने वालो को बेचने के आरोप में पकड़ा है।