रिटायर्ड IPS से घर बैठे लीजिये कानूनी सलाह, एफबी पेज को करें फॉलो

भोपाल| कानूनी पेचीदगियों में अक्सर उलझकर रह जाने वाले आम आदमी की मुश्किलें आसान करने के लिए सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी डॉ. शैलेंद्र श्रीवास्तव (Dr. Shailendra Shrivastava) ने सराहनीय पहल की शुरुआत की है| डॉ. श्रीवास्तव देश के जाने-माने साइबर विशेषज्ञों (Cyber Expert) में से एक हैं। उन्होंने ऑनलाइन काउंसलिंग (Online Counseling) की शुरुआत की है|

डॉ. शैलेंद्र श्रीवास्तव फेसबुक के माध्यम से हर रविवार महिला अपराध, खेल, ड्रग एब्यूज, बाल अपराध, सड़क सुरक्षा, विवादों का हल और क्राइसिस मैनेजमेंट जैसे विषयों पर नियम-कानून और प्रक्रिया की सलाह देंगे। शैलेंद्र श्रीवास्तव जिन विषयों को लेकर कानूनी सलाह देने जा रहे हैं उन विषयों का उन्हें गहन अध्ययन भी है और उनसे संबधित विभागों में भी लंबे समय पदस्थ भी रहे हैं चाहे वह खेल संचालक का पद हो या फिर भोपाल और इंदौर के आईजी या परिवहन आयुक्त व अध्यक्ष हाउसिंग का।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News