कोरोना को हराने इस मॉडल को अपना सकती है सरकार, लॉक डाउन बढ़ना तय!

भोपाल।
प्रदेश में लॉक डाउन को एक महिना हो चुका है, बावजूद इसके कोरोना पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। सरकार की लाख कोशिश के बावजूद प्रदेश में आए दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वर्तमान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1700 के करीब पहुंच चुकी है और 84 की मौत हो चुकी है। लॉक डाउन फेज टू की भी सीमा अवधि भी 3 मई को समाप्त होने वाली है ऐसे में सरकार भीलवाड़ा मॉडल ना अपना केरल मॉडल अपनाने की तैयारी में है।वही भोपाल, इंदौर, उज्जैन जैसे जिलों में जहां कोरोना मरीजों की संख्या ज्यादा है वहां लॉक डाउन की सीमा बढ़ाई जा सकती है। हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज ने इस ओर संकेत भी दिए थे। हालांकि ग्रीन जोन वाले जिलों को रियायत दी जा सकती है।

खबर है कि कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए अब मध्यप्रदेश सरकार केरल मॉडल अपनाएगी। राज्य सरकार इसे लेकर आज केरल के डॉक्टरों और विशेषज्ञों से चर्चा करेगी। वहीं जो तरीक वहां अपनाया गया है उसी का प्रयोग प्रदेश में भी किया जाएगा।वहीं राज्य सरकार ने 1 करोड़ घरों में आयुर्वेद काढ़ा पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए प्रदेश के 5 आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में आयुर्वेद काढ़ा तैयार करवाया जा रहा है।इसके लिए शिवराज भी संकेत दे चुके है।सरकार को उम्मीद है कि इस मॉडल पर चलकर कोरोना पर नियंत्रित पाया जा सकेगा। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी दावा किया था कि 3 मई  तक कोरोना पर पूरा नियंत्रण पा लिया जाएगा।खैर अब देखना है कि सरकार इसमे कितना कामयाब होती है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News