वृद्धजनों की बीमारियों का निशुल्क उपचार करवाएगी सरकार : कृषि मंत्री कमल पटेल

CABINET MEETING

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत जिला स्तर पर पाँच दिवसीय स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के अवसर पर कृषि मंत्री कमल पटेल इंदौर से कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत वृद्धजनों की देखभाल का जिम्मा समाज और सरकार ने उठाया है। मंत्री पटेल ने कहा कि शिविर में जांच उपरांत जिन भी वृद्ध जनों की बीमारी का पता चलेगा तो उसका इलाज सरकार निशुल्क करवाएगी। भोपाल में हो या इंदौर में उसका सारा खर्चा हमारी सरकार ही उठाएगी।

यह भी पढ़ें…. विवादों में भोपाल का जवाहरलाल नेहरू कैंसर हॉस्पिटल, डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ का प्रदर्शन

मंत्री कमल पटेल ने कहा कि ऐसे में हम सब को यह जरूरी है कि हमारे परिवार में वृद्ध जनों का ध्यान रखा जाए। उनके स्वास्थ्य की देखभाल की जाए। इसी जिम्मेदारी को निभाते हुए केंद्र में मोदी और राज्य में शिवराज सरकार ने वृद्ध जनों की देखभाल का जिम्मा उठाते हुए प्रत्येक जिलों में वृद्ध जन निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में हरदा जिले में वृद्ध जनों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया है।जिसमें डॉक्टरों द्वारा वृद्धजनों को जांच, परीक्षण, उपचार, परामर्श सेवाएं निःशुल्क प्रदान की की जाएंगी। कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि इस शिविर में आने वाले वृद्ध जनों का आयुष्मान कार्ड एवं आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन अंतर्गत विशिष्ट हेल्थ आईडी भी बनाई जाएगी ।उन्होंने कहा कि यह पाँच दिवसीय निःशुल्क वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर,एक से छह अक्टूबर 2022 तक रहेगा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur