गुना: टोल नाके पर बरातियों और कर्मियों के बीच चले चाकू, फास्टटैग को लेकर हुआ विवाद

गुना, संदीप दीक्षित। मध्यप्रदेश के गुना बीनागंज मार्ग पर एबी रोड स्थित जोगीपुरा टोल नाके पर सुबह- सुबह चाकू चल गए। दरअसल जोगीपुरा टोल नाके पर मंगलवार सुबह बरातियों और टोल कर्मचारियों के बीच जमकर मारपीट हो गई वही साथ में चाकू भी चल गए। घटना के दौरान 2 टोल कर्मचारी घायल बताए जाते हैं जिनमें से एक की हालत बेहद गंभीर है और लहूलुहान अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि बाराती पक्षों से भी लोगों के घायल होने की जानकारी है। बताया जा रहा है बरातियों के वाहन का फास्टटैग काम नहीं कर रहा था जिसे लेकर विवाद शुरू हुआ।

यह भी पढ़ें… 6.35 लाख पेंशनरों को बड़ी सौगात, 280 करोड़ की राशि जारी, खाते में इतनी बढ़कर आएगी पेंशन

विवाद सुबह लगभग 8:00 बजे उस समय हुआ जब इंदौर से कुछ बाराती एक वाहन में सवार होकर चाचौड़ा क्षेत्र के कुंभराज में आयोजित विवाह सम्मेलन में शामिल होने जा रहे थे। जोगीपुरा टोल टैक्स पर फास्ट टैग में कुछ तकनीकी खराबी आने पर बारातियों और टोल कर्मचारियों में कहासुनी शुरू हो गई जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। इसके बाद कर्मचारी और बाराती एक के बाद एक आपस में भिड़ गए जमकर मारपीट हुई। टोल प्रबंधन का आरोप है कि बारातियों में शामिल युवक ने कर्मचारी संदीप यादव पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल है और उसे ब्यावरा अस्पताल रेफर किया गया है। उधर बीनागंज पुलिस ने दो बारातियों को गिरफ्तार किया है लेकिन ईद की वजह से पुलिस अधिकारी अलग-अलग क्षेत्रों में ड्यूटी कर रहे थे इसलिए एफआईआर नहीं हो सकी है। टोल प्रबंधन ने घटना की शिकायत करते हुए बीनागंज की चौकी में लिखित आवेदन दिया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur